दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना
दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत दुग्ध उत्पादकों को समितियों से जोडने एवं दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को 8.00 प्रतिशत एस0एन0एफ0 अथवा इससे अधिक की गुणवत्ता का दूध देने वाले समिति सदस्यों को 4.00 प्रति लीटर तथा 7.50 से 7.99 प्रतिशत एस0एन0एफ0 की गुणवत्ता का दूध देने वाले समिति सदस्यों को 3.00 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि राजअनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।