गंगा गाय महिला डेरी योजना
योजना अन्तर्गत ग्राम स्तर पर गठित दुग्ध सहकारी समितियों की 4795 महिला सदस्यों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से 01 संकर नस्ल की दुधारू गाय उपलब्ध करायी जायेगी। इस हेतु उन्हें बैंक ऋण व अनुदान भी उपलब्ध करवाया जायेगा। स्वच्छ दुग्ध उत्पादन सुनिश्चित करने हेतु लाभार्थी के दुधारू पशुओं के लिए पशुशाला व पशु नांद निर्माण हेतु अनुदान राशि उपलब्ध करायी जायेगी। योजनान्तर्गत रू0 52,000 ईकाई लागत प्रस्तावित है, जिसमें से रू0 27,000 राजकीय अनुदान, रू0 20,000 बैंक ऋण तथा रू0 5,000 लाभार्थी अंश सम्मिलित है।